गौरेला में अपने ससुराल गए युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को टांगिया मार कर घायल कर दिया। जहां घायल का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। जहां पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के तेंदुपारा का रहने वाला सुरेश चौधरी अपने ससुराल नेवरी नवापारा गया हुआ था। जहां पर रहने वाला आरोपी नरेंद्र राठौर के द्वारा किसी बात को लेकर विवाद हुआ और अचानक उसने सुरेश चौधरी पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद सुरेश के ससुराल वालों ने खून से लथपत सुरेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है।सुरेश को सिर पर गंभीर चोट आई हैं। वहीं पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर आरोपी नरेंद्र राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त होने वाले हथियार को भी बरामद करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ससुराल गए युवक पर टंगिया से किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -