कोलकाता हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक यात्री द्वारा की गई बम को लेकर टिप्पणी से दहशत फैल गई। इसका असर पुणे जाने वाले विमान के संचालन पर भी दिखाई दिया। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि चेक इन के दौरान यात्री द्वारा की गई बम को लेकर टिप्पणी के कारण हुई अव्यवस्थाओं के चलते पुणे जाने वाली उड़ान में कुछ घंटों की देरी हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12 बजे उस दौरान हुई जब एक निजी एयरलाइन की कोलकाता से पुणे होते हुए भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान के लिए 'चेक-इन' प्रक्रिया चल रही थी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रवक्ता ने बताया कि चेक-इन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षाकर्मी एक यात्री के बैग की जांच कर रहा था, तो इस बात से नाखुश हुए यात्री ने एतराज जताते हुए कहा था, ''क्या इसमें कोई बम है?'' इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों के सामान की गहन तलाशी ली और विमान को भी खाली करा दिया क्योंकि कुछ यात्री पहले ही विमान में चढ़ चुके थे। उन्होंने बताया कि विमान ने अंततः शाम 5.30 बजे अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी।
बम को लेकर यात्री की टिप्पणी से कोलकाता हवाई अड्डे पर दहशत
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -