लद्दाख में टैंक से नदी पार करने के अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में जेसीओ सहित पांच जवान की जान चली गई। यह दुर्घटना बीती रात लेह से 148 किलोमीटर दूर एक सैन्य अभ्यास के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से बाढ़ आ गई। इसके कारण टी-72 टैंक डूब गया। इससे टैंक में सवार एक जेसीओ सहित पांच जवान सवार बह गए। अधिकारियों ने बताया कि सभी शवों को बरामद कर लिए गया है।
लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, जेसीओ सहित पांच ने गंवाई जान
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -