देश भर में एक बार फिर सोना-चांदी महंगा हो गया है. आज यानी 5 जुलाई को सोने के भाव (Gold Rate Today) में 700 रुपये तक का तेज उछाल आया है. जिसकी वजह से ज्यादातर शहरों में सोने का भाव 73,000 रुपये के पार चला गया है. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भी 2,000 रुपये की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद चांदी की कीमत 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर आज सोने के भाव (Today Gold Rate) में तेजी देखने को मिल रही है. 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना दोपहर 02:17 बजे के करीब 211 रुपये यानी 0.29% चढ़कर 72,578 पर आ गया.इसके अलावा, आज MCX पर चांदी की कीमत (Today Silver Rate) में तेज उछाल देखी जा रही है. 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी बजे के करीब 509 रुपये (0.55% ) की बढ़त के साथ 91961 पर ट्रेड कर रही है.
सोने-चांदी के भाव में आई तेजी, जानें कीमत
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -