बनासकांठा | जिले के टोकरिया गांव 11 वर्षीय किशोर का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की गई और उसका शव गांव की सीमा पर फैंक दिया गया| इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई| बच्चे की हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| पूछताछ में आरोपी ने बच्चे की हत्या का जुर्मा कबूल कर लिया है| जानकारी के मुताबिक बनासकांठा जिले की पालनपुर तहसील के टोकरिया गांव में रहनेवाले मुस्लिम परिवार के 11 वर्षीय मोहमद शेरसिया नामक किशोर का उसी गांव में रहनेवाले फारुक जमाल दाउमा नामक शख्स ने अपनी गाड़ी में अपहरण कर लिया| अपहरण के बाद फारुक जमाल किशोर अलग अलग जगहों पर ले गया और उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा| किशोर ने फारुक की गंदी हरकतों का विरोध किया तो उसे फारुक धमकाने लगा| साथ ही उसे डर लगने लगा कि किशोर अपने परिजनों से शिकायत कर सकता है| इसी डर में फारुक जमाल ने किशोर की हत्या कर दी और उसकी लाश गांव की सीमा पर फैंक दी| दूसरी ओर मोहमद शेरसिया की तलाश कर रहे परिजनों को जब उसकी लाश मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी| किशोर की हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 जितनी अलग अलग टीमें बनाईं और टोकरिया गांव में पूछताछ शुरू कर दी| उस दौरान संदेह के आधार पर फारुक जमाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की| शुरुआत में टालमटोल कर रहा फारुक जमाल पुलिस की सख्ती के आगे टूट गया और मोहमद शेरसिया की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया|
11 साल के किशोर की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -