नई दिल्ली । सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त आते-आते एनसीआर वासी निजी कंपनियों द्वारा संचालित वातानुकूलित प्रीमियम बसों में सीटें बुक कर सकेंगे। ये प्रीमियम बसें दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी दिल्ली मोटर वाहन लाइसेंसिंग ऑफ एग्रीगेटर (प्रीमियम बसें) योजना के तहत शुरू की जाएंगी। इस स्कीम को दिल्ली सरकार ने पिछले साल अधिसूचित किया था। इस योजना का उद्देश्य निजी वाहनों के इंट्रासिटी उपयोग को कम करना और प्रदूषण पर अंकुश लगाना है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, योजना के तहत दो एग्रीगेटर्स उबर और एवेग को एनसीआर में बसें चलाने के लिए लाइसेंस दिए गए हैं और वे उन मार्गों को अंतिम रूप दे रहे हैं, जिन पर सेवाएं शुरू की जाएंगी। योजना में कहा गया है कि अगर बस सीएनजी से चलती है तो वह तीन साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए और 1 जनवरी 2025 के बाद सेवा में शामिल होने वाली बसें इलेक्ट्रिक होनी चाहिए। यह भी आवश्यक है कि आवेदकों के पास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित एक कॉर्पोरेट या शाखा कार्यालय होना चाहिए। एवेग कंपनी ने पश्चिम और मध्य दिल्ली में कुछ मार्गों को अंतिम रूप दिया है। इनकी ओर से बस बेड़े में इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें शामिल होंगी। बसों में यात्रियों के लिए 41 सीटें होंगी, लोग एप का उपयोग करके सीट बुक कर सकेंगे।
दिल्ली- एनसीआर में दौड़ेंगी प्रीमियम बसें यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -