अहमदाबाद | मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद जिले की दस्क्रोई तहसील के खोड़ियार गांव में पुनर्निर्मित खोड़ियार ग्राम पंचायत भवन और मॉडर्न आंगनवाड़ी केंद्र-1 का लोकार्पण किया। मॉडर्न आंगनवाड़ी केंद्र-1 के लोकार्पण अवसर पर नन्हे बच्चों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का स्वागत किया। दस्क्रोई तहसील के खोड़ियार गांव के ग्राम पंचायत भवन का पुनर्निर्माण दानदाता कनैयालाल त्रिभुवनदास ठक्कर के माध्यम से मिले सार्वजनिक दान से किया गया है। ग्राम पंचायत भवन के नवीनीकरण का कार्य लगभग 25 लाख रुपए के खर्च से किया गया है। इसके साथ ही, खोड़ियार गांव में 6 लाख 20 हजार रुपए के खर्च से तैयार मॉडर्न स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र-1 का भी लोकार्पण किया गया है। इस आंगनवाड़ी केंद्र के पुनर्निर्माण के लिए गांव के पूर्व सरपंच श्री बादरजी ठाकोर ने 1 लाख 20 हजार रुपए का दान दिया है।
मुख्यमंत्री ने दस्क्रोई में पुनर्निर्मित खोड़ियार ग्राम पंचायत भवन और मॉडर्न आंगनवाड़ी केंद्र-1 का लोकार्पण किया
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -