नई दिल्ली । सावन के पहले सोमवार के दिन मंगोलपुरी से आनंद विहार जा रही 939 नंबर रूट की दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की इलेक्ट्रिक क्लस्टर बस शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर व डिवाइडर पर लगे पेड़ों को तोड़ते हुए मेट्रो के पिलर से जा टकराई। दुर्घटना में बस चालक, कंडक्टर समेत 24 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। एक पुरुष यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। मृतक महिला की पहचान सुल्तानपुरी की सविता और गंभीर रूप से घायल यात्री की पहचान निहाल विहार के शरीफ के रूप में हुई है। पंजाबी बाग थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना कैसे हुई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों, बस के कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ घायल यात्रियों से भी इस बार में पूछताछ कर रही है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजकर 42 मिनट पर पंजाबी बाग थाना पुलिस को जानकारी मिली कि रोहतक रोड पर शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बस दर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि 939 रूट नंबर की डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मंगोलपुरी से आनंद विहार जा रही थी। वह अचानक से मेट्रो पिलर नंबर 146 से टकरा गई है। अचानक ब्रेक लगने के कारण एक ऑटो रिक्शा पीछे से बस से टकरा गया।
शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास डीटीसी बस पिलर से टकराई एक की मौत और 23 घायल
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -