नई दिल्ली । दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर बलराम पाणी ने एक कक्षा से दूसरी कक्षा में जाने के लिए पासिंग मार्क्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बात बलराम पाणी ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कही। बलराम पाणी ने कहा कि पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत ही है। जिस 63 प्रतिशत की बात हो रही है वह क्रेडिट्स की बात हो रही है। अब छात्र-छात्राओं को कुल 63 प्रतिशत क्रेडिट्स चाहिए होंगे। प्रोफेसर बलराम ने कहा कि प्रति वर्ष 44 क्रेडिट हैं , जिसमें से कम से कम प्रमोशन के लिए 28 क्रेडिट पास करने होंगे। क्रेडिट सिस्टम वेबसाइट पर दिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी का क्रेडिट सिस्टम एक स्मार्ट मूव है। पहले 50 प्रतिशत ऑफ टोटल कोर्स क्राइटेरिया था। दबाव को कम करने के लिए यह कदम उठाया है जिससे छात्र को आखरी साल तक पास करने के लिए बहुत सारे पेपर ना हों। बता दें कि ऐसी जानकारी दी गई है कि किसी भी छात्र को कोर्स के पहले साल से दूसरे साल में प्रमोशन लेने के लिए, पहले और दूसरे सेमेस्टर में कुल 50 प्रतिशत परीक्षाएं पास करनी होती थीं। छात्रों को प्रमोशन लेने के लिए 7 पेपर पास करने होते थे और कुल 22 क्रेडिट हासिल करने होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब छात्र को 28 क्रेडिट हासिल करने होंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बदला नियम
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -