बिलासपुर। बिल्हा विकासखंड के सिलपहरी में विगत दिनों 9 गायों की सडक़ दुर्घटना में हुई मौत की जांच के लिए एसडीएम बजरंग वर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम आसपास के गावों का दौरा कर जांच कर रही है। इस कड़ी में टीम ने आज सिलपहरी और धूमा का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों और पशुपालकों से दुर्घटना के संबंध में चर्चा की और बयान लिए। दुर्घटना में मृत मवेशी किसके थे। घटना स्थल पर मवेशी कैसे पहुंचे। मवेशियों की मौत में किसकी लापरवाही सामने आई है सहित कई विषयों पर बयान लिए गए। मवेशियों को सडक़ पर बैठने से कैसे रोका जाए, इस पर चर्चा किया गया। टीम कल जांच के लिए ग्राम हरदीकला, टोना और कड़ार जाएगी। घटना स्थल से लगे ग्राम जो की हाईवे से नजदीक हो, उन सभी ग्रामों में पहुंचकर टीम जांच कर रही है। इस अवसर पर जांच टीम के सदस्य संजय कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, विजय चौधरी सिरगिट्टी थाना प्रभारी, शिवानी सिंह तोमर, उप संचालक पंचायत, संदीप पोयम जनपद सीईओ बिल्हा, डॉ. अरविंद त्रिपाठी पशु चिकित्सा अधिकारी बिल्हा तथा आरपी यादव ईई राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित थे।
सडक़ हादसे में गायों के मौत की जांच जारी, टीम ने सिलपहरी व धूमा का किया दौरा
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -