गरियाबंद,। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुसार गरियाबंद जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो रहा है। इससे दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को नौकरी मिलने परिजनों को जीवन यापन का नया सहारा मिल रहा है। बीते दो माह में 21 मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की तत्परता से जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण तेजी से निपटाये जा रहे हैं। बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा 4 मृतक आश्रितों को भृत्य पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टर ने इस मौके पर कुमारी दीपशिखा सिन्हा, संतोष कुमार ध्रुव, यूनिश कुमार साहू एवं गुलशन कुमार निषाद को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर निष्ठा एवं लगन से शासकीय सेवा करने की समझाईश देते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर सभी ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। उनका कहना था कि नौकरी मिल जाने से परिवार के भरण-पोषण का संकट नहीं होगा।अनुकम्पा नियुक्ति के तहत पाण्डुका निवासी कुमारी दीपशिखा सिन्हा को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल अतरमरा, केंदूपारा निवासी संतोष कुमार धु्रव को डीईओ कार्यालय गरियाबंद, ग्राम सोरम जिला धमतरी निवासी यूनीश कुमार साहू को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पांडुका एवं बोरसी निवासी गुलशन कुमार निषाद को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बासीन में पोस्टिंग दी गई है।
17 मृतक आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -