हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं BJP नेता आजाद मोहम्मद के पुत्र वसीम आजाद ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। विधानसभा फिरोजपुर झिरका से आजाद मोहम्मद को भाजपा का टिकट नहीं मिलने से उनके पुत्र और उनके समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही थी। एक पंचायत के माध्यम से उनके पुत्र के नाम का समर्थन किया गया था। इसके बाद उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन BJP के गो-सेवा आयोग चेयरमेन भानी राम मंगला सहित BJP हाईकमान के नेताओं के फोन आने के बाद नगरपालिका चेयरमैन मनीष जैन, विधानसभा संयोजक जतिन बुसरी, फिरोजपुर झिरका गौशाला चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रमेश आर्य और BJP के दर्जनों पदाधिकारी लगातार पुर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद से संपर्क साधे हुए थे। ताकि वह अपना पुत्र का नामांकन वापस ले सके। वहीं, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद ने बताया कि हम BJP के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। पिछले दो वर्षों से BJP के लिए रात दिन काम किया है। पार्टी के आलाकमान नेताओं से बातचीत की गई है, उनके आदेशानुसार नामांकन पत्र वापस लिया गया है और BJP उम्मीदवार नसीम अहमद के लिए काम करेंगे।
पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद के बेटे वसीम ने वापस लिया अपना नामांकन
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -