ताइपे। ताइवान की कंपनी गोल्ड अपोलो ने कहा है कि लेबनान में जिन पेजर्स में धमाके हुए उनका निर्माण ताइवान में नहीं बल्कि बुडापेस्ट की एक कंपनी द्वारा किया गया। मंगलवार को लेबनान में जिस कंपनी के पेजर्स में धमाके हुए उसके पास गोल्ड अपोलो के नाम से उत्पादों का निर्माण करने का लाइसेंस है । गोल्ड अपोलो के संस्थापक और अध्यक्ष चिंग-कुआंग ने ताइपे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन पेजर्स में धमाके हुए हैं, उनका निर्माण हमारे द्वारा नहीं किया गया है, ब्लकि उन पर सिर्फ हमारा ब्रांड नाम था ।
लेबनान में जिन पेजर्स में धमाके हुए उनका निर्माण ताइवान नहीं बुडापेस्ट में हुआ
- Advertisement -
- Advertisement -