दक्षिणी पुर्तगाल में एक एयर शो प्रदर्शन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस बीच दो छोटे विमानों के बीच हवा में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एयरफोर्स की तरफ से सामने आए एक बयान के मुताबिक, 'वायु सेना को यह ऐलान करते हुए दुख हो रहा है कि शाम 4:05 बजे बेजा एयर शो में एक हवाई प्रदर्शन के दौरान दो विमान दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें छह विमान शामिल थे।'मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्पेनिश नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य पायलट घायल बताया जा रहा है। वायु सेना के कहे मुताबिक, पुर्तगाली राष्ट्रीयता वाला पायलट मामूली रूप से घायल हो गया और बेजा अस्पताल ले जाने से पहले उसका तुरंत इलाज कराया गया। छह विमान स्पैनिश और पुर्तगाली पायलटों से बने एक एरोबेटिक ग्रुप के थे, जिन्हें "याक स्टार्स" नाम दिया गया था।जिन विमानों के बीच में टक्कर हुई वे याकोवलेव याक-52 थे। ये एक सोवियत-डिजाइन किया गया एरोबेटिक प्रशिक्षण मॉडल था। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है। जिसने वहां इस पूरी घटना को देखा था। पोस्ट किए गए इस वीडियो में छह विमानों को उड़ान भरते हुए दिखाया गया है, जिनमें से एक ऊपर चढ़ रहा है,जाहिर तौर पर दूसरे में से एक को छू रहा है और फिर बादल से जमीन पर गिर रहा है।
शक्ति प्रदर्शन कर रहे दो विमानों के बीच भीषण टक्कर मे एक पायलट की मौत
- Advertisement -
- Advertisement -