आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रखेगा, इसमें कोई समस्या नहीं है। टीडीपी ने रविंद्र कुमार ने कहा कि एनडीए की दूसरी बैठक में सहयोगी दलों से कुछ सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण किया जाएगा, क्योंकि यह 25 साल पीछे जा चुका है।मंगलवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इसके बाद एनडीए ने अपने सभी सहयोगी दलों के साथ बैठक की। नई सरकार के गठन के लिए दिल्ली में लगातार बैठक की जा रही हैं। इसी बीच एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बयान जारी किया है। टीडीपी के नेता रविंद्र कुमार ने मुस्लिम आरक्षण के सवाल पर कहा कि हां हम इसे जारी रखेंगे, इसमें कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि आज एनडीए की बैठक भी है, 5 जून को पहली बैठक हो चुकी है, आज दूसरी बैठक है। दूसरी बैठक में एनडीए के सहयोगी दलों से मदद ली जाएगी। इसके बाद फिर एनडीए सांसदों की बैठक भी होगी।
केंद्र में सरकार गठन से पहले एनडीए के साथी टीडीपी के नेता का बड़ा बयान
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -