नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इधर दिल्ली में जल और बिजली संकट पर बवाल मचा हुआ है। दिल्ली सरकार पर इन मामलों पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इस बीच मंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को केजरीवाल से मुलाकात की। आतिशी ने तिहाड़ जेल के बाहर मीडिया से कहा उन्होंने (केजरीवाल) बिजली और पानी से संबंधित मुद्दों के बारे में बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने तिहाड़ जेल में टेलीविजन पर दिल्ली में जल संकट की खबर देखी थी। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल ने उन्हें जल संकट से निपटने के लिए यथाशीघ्र सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। आतिशी ने आगे बताया कि ‘आप’ के सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे लोगों के बीच जाएं और अपने क्षेत्रों में लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाएं।’ आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में आग लगने की घटना के कारण दिल्ली में हुई बिजली कटौती के बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा उन्होंने (केजरीवाल) हमें भविष्य में बिजली संकट को रोकने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने को भी कहा।’
अरविंद केजरीवाल की 4X4 के कमरे में कैसे बीत रहे हैं दिन और रात
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -