मुंबई। लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को महाराष्ट्र बीजेपी की बैठक हुई. बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि महाराष्ट्र में महायुति टुट जाएगी? अजित पवार बाहर चले जाएंगे? ये झूठ नैरेटिव सेट किया जा रहा है. शिंदे, फडणवीस और अजित पावर साथ रहेंगे और साथ में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता विपक्ष के इसी नैरेटिव को ध्वस्त करने के लिए पूरे राज्य में घूमने जा रहे हैं और इस दौरान वे लोगों को बताने जा रहे हैं कि कैसे विपक्ष की कहानी झूठी है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी विपक्ष के उस नैरेटिव का जवाब देने जा रही है कि संविधान बदल दिया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार को बीजेपी की बैठक में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गये. चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जनता को बताया गया झूठ का सच सामने आयेगा. कोई भी एक बार झूठ बोल सकता है. दूसरी बार झूठ नहीं बोल सकते. संविधान के नाम पर हम आदिवासियों के अधिकार छीन लेंगे, किसानों के मन में भ्रम पैदा कर जो वोट लिये गये हैं, हम उन्हें वापस ले लेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति सरकार बड़ी ताकत के साथ आएगी. मुझे उम्मीद है कि सरकार एक बार फिर कुछ ऐसा करेगी जिससे मराठी समुदाय संतुष्ट होंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सभी ने देवेंद्र फडणवीस को बताया कि हार की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी नहीं बल्कि 35 लाख महाराष्ट्र के कार्यकर्ता/नेताओं की है. हमने उनके इस्तीफे की पेशकश को ठुकरा दिया। चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी की मुंबई और महाराष्ट्र के पदाधिकारियों की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने काम शुरू कर दिया है. पीएम मोदी को बधाई देने और विकसित भारत के संकल्प के लिए एक प्रस्ताव पेश किया गया. भाजपा गरीब कल्याण की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है. इस बैठक में नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन किया गया.
महाराष्ट्र में नहीं टूटेगी भाजपा महायुति- चन्द्रशेखर बावनकुले
You Might Also Like
- Advertisement -
- Advertisement -